/26 0 votes, 0 avg 2 ComputerInput & Output Devices 02इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस (Input & Output Devices) 02 | कुल प्रश्न 26 | समय 15 मिनटMock Test सभी भाषाओं में उपलब्ध है। अपनी भाषा चुनने के लिए पेज के सबसे नीचे Footer में अपनी भाषा का चयन करें NameEmailPhone Number 1 / 26 Category: Input & Output Devices1) निम्न में कौन-सी इनपुट डिवाइस है? डिजिटाइजर स्पीकर मॉनिटर प्लाटर 2 / 26 Category: Input & Output Devices2) निम्नलिखित में से कौन एक ऑप्टिकल, प्वाइंटिंग इनपुट डिवाइस है? स्कैनर लाईट पेन कि-बोर्ड मॉनिटर 3 / 26 Category: Input & Output Devices3) कम्प्यूटर की बिन्दु और अनुरेखण (Point and Draw) डिवाइस में कौन प्रमुख है? माउस वेब कैम स्कैनर की-बोर्ड 4 / 26 Category: Input & Output Devices4) स्कैनर के द्वारा स्कैन किये गये हार्डकॉपी से प्राप्त डाक्यूमेंट कम्प्यूटर में किस रूप में स्टोर किये जाते है? Text Bit map image Rarter graph Vector 5 / 26 Category: Input & Output Devices5) पेपर पर पेन्सिल या काले पेन से बने निशान को रिड करने वाली डिवाइस है- OCR OMR QCR MICR 6 / 26 Category: Input & Output Devices6) स्कैनर का वह कौन-सा प्रकार है, जिसके द्वारा स्कैन किये गये डाटा को Text के रूप में एडिट किया जा सकता है। OMR OCR MICR QRCR 7 / 26 Category: Input & Output Devices7) की-बोर्ड में माउस के स्थान पर किस डिवाइस का प्रयोग होता है? टच स्क्रीन टच पैड डिस्प्ले पैनल की-पैड 8 / 26 Category: Input & Output Devices8) Scanner, OMR, OCR और MICR, Barcode Reader ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस है क्योंकि- स्कैन करने के लिए प्रकाशीय किरणों का प्रयोग करते हैं। स्कैन करने के लिए अल्ट्रावाइलेट किरणों का प्रयोग करते हैं। स्कैन करने के लिए कैथोड किरणों का प्रयोग करते हैं। उपरोक्त सभी 9 / 26 Category: Input & Output Devices9) बायो मेट्रिक डिवाइस का उदाहरण नहीं है- रेटिना स्कैन फेश रिकागनिजर थंब प्रिंट स्कैनर आप्टिकल मार्क स्कैनर 10 / 26 Category: Input & Output Devices10) डिजिटल भुगतान करने के लिए किस कोड का प्रयोग किया जाता है? बार कोड क्यू आर कोड A व B दोनों इनमें से कोई नहीं 11 / 26 Category: Input & Output Devices11) किसी फाइल की आब्जेक्ट प्रापर्टी देखने के लिए किस माउस ऑपरेशन का चयन करेंगे? सिंगल क्लिक लेफ्ट क्लिक राइट क्लिक स्क्रॉल क्लिक 12 / 26 Category: Input & Output Devices12) माउस का आविष्कार किस व्यक्ति ने किया? डगलस एंजेल्बर्ट 1964 चार्ल्स बैबेज 1822 सर्गी ब्रेन 1990 टिम बर्नर्स ली 1991 13 / 26 Category: Input & Output Devices13) जॉय स्टीक इनपुट डिवाइस का प्रयोग किया जाता है- Gaming Virtual simulation Robotics all of the above 14 / 26 Category: Input & Output Devices14) लाइट पेन के लिए प्रयुक्त दूसरा शब्द क्या है? स्टाइलस मार्कर प्वाइंटर पिन प्वाइंट 15 / 26 Category: Input & Output Devices15) वह कौन-सी इनपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग बाजार के उत्पादों में छपे हुए कोड को पढ़ने के लिए होता है? बार कोड रिडर एम.आई.सी.आर. ओ.एम.आर. ओ.सी.आर. 16 / 26 Category: Input & Output Devices16) बाजार में उत्पाद के ऊपर अंकित कोड को कहा जाता है- क्यूआर कोड बार कोड ओ.आर. कोड ग्रे कोड 17 / 26 Category: Input & Output Devices17) किसी भी आब्जेक्ट को चुनकर क्रियान्वित करने के लिए माउस के किस फंक्शन का प्रयोग करते हैं? सिंगल क्लिक डबल क्लिक राइट क्लिक स्क्रॉल क्लिक 18 / 26 Category: Input & Output Devices18) डिजिटाइजर पर ड्राइंग करने हेतु किस इनपुट डिवाइस का प्रयोग किया जाता है- स्कैनर पेंसिल लाइट पेन बॉल पेन 19 / 26 Category: Input & Output Devices19) कौन-सी डिवाइस हार्डकापी टेक्स्ट व ग्राफिक्स को डिजिटल कॉपी में परिवर्तित करता है? स्कैनर प्रिंटर प्लाटर मॉनिटर 20 / 26 Category: Input & Output Devices20) इनमें से किस प्वाइंटिंग डिवाइस का प्रयोग CAD-CAM में किया जाता है? Track Ball Joy Stick Light Pen MICR 21 / 26 Category: Input & Output Devices21) वस्तुनिष्ठ प्रकार की उत्तरपुस्तिका की जाँच हेतु किस डिवाइस का प्रयोग होता है? OMR OCR MICR QRCR 22 / 26 Category: Input & Output Devices22) किस डिवाइस का प्रयोग बैंक के चेक में लिखे कोड को पढ़ने के लिए किया जाता है? मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकार्गनिजर ऑप्टिकल मार्क रिडर क्यूआर कोड रिडर बार कोड रिडर 23 / 26 Category: Input & Output Devices23) माउस को कम्प्यूटर के किस पोर्ट से जोड़ा जा सकता है? USB PS-2 A व B दोनों इनमें से कोई नहीं 24 / 26 Category: Input & Output Devices24) स्कैनर के विषय में क्या सत्य नहीं है? स्कैनर से प्राप्त इनपुट को टेक्स्ट के रूप में एडिट कर सकते हैं। स्कैनर से प्राप्त इनपुट को इमेज के रूप में एडिट कर सकते हैं। स्कैनर एक आप्टिकल इनपुट डिवाइस है। स्कैनर से प्राप्त इनपुट बिट मैप इमेज के रूप में स्टोर होता है। 25 / 26 Category: Input & Output Devices25) माउस के प्रकारों में शामिल है- मैकेनिकल माउस ऑप्टिकल माउस a व b दोनों इनमें से कोई नहीं 26 / 26 Category: Input & Output Devices26) निम्न में से कौन विषम है? डिजिटाइजर स्कैनर ऑप्टिकल मार्क रिडर ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉगनिजर The average score is 86% LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz