CGPSC Pre 2025 (Paper 2) Answer Key

CGPSC 2025 (Paper 2) आज का परीक्षा प्रश्न-पत्र (Question Answer Update)

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की 2025 परीक्षा का पेपर 2 आज संपन्न हो चुका है। इस ब्लॉग में हम इस परीक्षा के प्रश्न और उनके उत्तर उपलब्ध कराते रहेंगे। यदि आप भी परीक्षा में शामिल हुए हैं और प्रश्नों के उत्तर जानना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को बुकमार्क करें और नियमित रूप से विजिट करें।

प्रमुख बिंदु

आज के परीक्षा के कुछ मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:

  • परीक्षा का नाम: CGPSC 2025
  • पेपर संख्या: पेपर 2
  • परीक्षा तिथि: 09/02/2025
  • विषय: सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन, समसामयिक घटनाएँ आदि

CGPSC Answer Key

हम इस पेज को लगातार अपडेट करेंगे ताकि सभी छात्र CGPSC 2025 पेपर 2 के सही उत्तर प्राप्त कर सकें। वर्तमान में, आपके द्वारा दिए गए प्रश्नों के उत्तरों की जानकारी यहाँ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। आप भी अपने परीक्षा अनुभव और प्रश्नों के उत्तर नीचे कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। यह आपके सहपाठियों की मदद कर सकता है।

‘कदाचित’ किस भाषा से हिंदी में स्वीकृत अवयव है ?

उत्तर : संस्कृत

‘कुडुख’ बोली किस जनजाति के लोग बोलते हैं?

उत्तर : उराँव

‘निसान’ का पर्यायवाची नहीं है

उत्तर : झंडा

पौ + अन = पावन में कौन-सी संधि है ?

उत्तर : दीर्घ स्वर संधि

22 जुलाई 2018 को छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ी के मानकीकरण के लिए राज्यस्तरीय संगोष्ठी का आयोजन कहाँ किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए, हिन्दी भाषा के लिए अंगीकृत देवनागरी लिपि के 52 वर्णों को यथारूप अंगीकृत करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ था ?

उत्तर : बिलासपुर

‘कांसा के थारी’ में कारक है

उत्तर : करण

‘मेरी पुस्तक अच्छी है ।’ में लिंग निर्धारित का आधार बतलाइए ।

उत्तर : संज्ञा

पठिया’ शब्द का प्रयोग इनमें से किसके लिए होता है ?

उत्तर : बकरी का नर बच्चा

‘प्याज’ को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं ?

उत्तर : गोंदली

जातिवाचक संज्ञा है

उत्तर : प्रोफेसर

संप्रदान कारक रचना के लिए किस मानक हिन्दी का प्रयोग होता है ?

उत्तर : को

छत्तीसगढ़ी मुहावरा “गरी बाँधना” का अर्थ है

उत्तर : कसम खाना

संयुक्त व्यंजन हैं

उत्तर : क्ष, त्र, ज्ञ, श्र

अश्विन माह के लिए छत्तीसगढ़ी में कौन-सा शब्द प्रचलित है ?

उत्तर : कुवाँर/क्वॉर

किस वाक्य में प्रविशेषण है ?

उत्तर : वोह बहुतेच सुघ्घर लड़की आय।

‘मुखिया’ शब्द में प्रत्यय है

उत्तर : ईया

रात म गरु, दिन म हरु’ जनउला का अर्थ क्या है ?

उत्तर : खटिया

408′ को छत्तीसगढ़ी में कैसे लिखेंगे ?

उत्तर : दो कम सात कोरी

मुंशी आयंगर फार्मूले के आधार पर देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी को भारत संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया

उत्तर : 14 सितम्बर 1949 को

‘बड़ेदाई’ में समास है

उत्तर : बहुव्रीहि समास

रचना की दृष्टि से वाक्य के कितने प्रकार हैं ?

उत्तर : 04

कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

उत्तर : वह मेरा ज्येष्ठ भ्राता है।

साधारण ब्याज की एक निश्चित दर से कोई धन 10 वर्ष में दोगुना हो जाता है, तो कितने वर्ष में यह तिगुना हो जायेगा ?

Answer: 20 वर्ष

यदि शालू राखी से लंबी है लेकिन प्रेरणा से छोटी है और राखी मेघना जितनी लंबी है लेकिन कोमल से लंबी है, तो मेघना है

Answer : कोमल से छोटी

छोटी से छोटी संख्या जिसको 594 में जोडने पर योग फल पूर्ण वर्ग बन जाए, है

Answer : 31

आप एक शोध प्रयोगशाला में कार्यरत हैं। आपके अधीनस्थों में से एक ने अपने दम पर कुछ अच्छा कार्य किया है और यह कार्य एक प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशन के योग्य है। आप क्या करेंगे ?

Answer : अधीनस्थ को अपने दम पर पेपर प्रकाशित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे

नीचे दिये गये प्रश्न में, दो कथन S1 व S2 तथा दो निष्कर्ष । व ।। दिये गये हैं। दोनों कथनों S1 तथा S2 को सत्य मानते हुए निर्णय करें कि उत्तरों (A), (B), (C) तथा (D) में से कौन-सा एक तार्किक रूप से निकलता है ?

कथन :
$1 : सभी पेन चॉक हैं।
S2 : सभी कुर्सियाँ चॉक हैं।
निष्कर्ष :
1. कुछ पेन कुर्सियाँ हैं।
II. कुछ चॉक पेन हैं ।

Answer : केवल II

संचार-प्रक्रिया में जानबूझकर सूचना में हेर-फेर करना कहलाता है

Answer : छनन

A, P, R, X, S और Z एक पंक्ति में बैठे हैं। S और Z केन्द्र में है तथा A और P छोर पर हैं। R. A के बाईं ओर बैठा है, तो P के दाईं ओर कौन बैठा है ?

Answer : X

एक आदमी नाव को धारा के अनुकूल 20 किमी 2 घंटे में तथा धारा के प्रतिकूल 4 किमी 2 घंटे में चला सकता है। स्थिर जल में नाव चलाने की उसकी गति होगी

Answer : 6 किमी/घं

दोनों आरोही क्रमित संख्याओं की श्रेणियों : 63, 65, 67, … और 3, 10, 17,… के कौन-से पद का मान समान होगा ?

Answer : 13

एक सेमीनार में अंग्रेजी, उर्दू एवं संस्कृत में प्रतिभागियों की संख्या 45, 75 एवं 135 है। उन्हें समायोजित करने के लिए आवश्यक कमरों की संख्या क्या होगी, यदि प्रत्येक कमरे में प्रतिभागियों की संख्या तथा भाषा समान हो ?

Answer : 17

एक शंकु, जिसकी ऊँचाई 8.4 सें.मी. और आधार की त्रिज्या 2.1 सें.मी. है, को पिघलाकर एक गोला बनाया जाता है। गोले की त्रिज्या है

Answer : 2.1 सें.मी.

छह मित्रों A, B, C, D, E और F में से प्रत्येक ने एक परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किए। C ने A और E से अधिक अंक प्राप्त किए। D ने केवल B से कम अंक प्राप्त किए। ने सबसे कम अंक प्राप्त नहीं किए। जिसने अधिकतम से तीसरे स्थान पर अंक प्राप्त किए उसने 81 अंक प्राप्त किए । ने 62 अंक प्राप्त किए। C के संभवतः अंक हैं

Answer : 70

आपने एक कनिष्ठ को एक नया काम सौंपा, जिसने इस पर यह कहते हुए आपत्ति जताई की उसे यह काम करना नहीं आता। आप क्या करोगे ?

Answer : काम की प्रकृति समझाएँगे और उसकी सहायता के लिए एक सहायक देंगे

यदि (x – 1) 4x ^ 3 + 3x ^ 2 – 4x + k का एक गुणनखण्ड है, तो k का मान है

Answer :( -3)

यदि 246 * 2 = 6 870 * 3 = 11 तब 735 * 5 का मान है

Answer : 12

छत्तीसगढ़ी शब्द ‘करइया’ में प्रत्यय है

Answer : इया

निम्नलिखित में से कौन-सा संकर शब्द संस्कृत-फारसी के मेल से बना है ?

Answer : छायादार

कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

Answer : उपरोक्त अवतरण का उपयुक्त शीर्षक लिखिए।

‘जबरपथरा’ में उपसर्ग है

Answer : जबर

अपने किए हुए उपकार को याद करने वाला

Answer : कृतज्ञ

“सोना-खान के पूत-सोनहा, वीर-नरायण हावय नाम, बघवा जइसे गबरा-धनहा, गोरा मन के तिरिस लगाम ।।” शकुन्तला शर्मा के उपरोक्त आल्हा छंद में कौन-सा रस है ?

Answer : वीर रस

हिंदी में उपसर्ग के कितने प्रकार हैं ?

Answer : दो

असंगत शब्द को बताइए

Answer : बांही

‘चत्वारि’ का हिंदी तद्भव होगा

Answer : चार

पाँच लोगों के समूह में K, L और M महत्वाकांक्षी हैं । M, N और R ईमानदार हैं; L, M और N बुद्धिमान हैं और K, N a R मेहनती हैं । इस समूह में से ‘न तो मेहनती और न ही महत्वाकांक्षी’ व्यक्ति हैं

Answer : समूह में कोई नहीं

दो लड़कों की आयु में 20 वर्ष का अन्तर हैं। 5 वर्ष पूर्व, बड़े लड़के की आयु छोटे लड़के की आयु की 5 गुना थी । उनकी वर्तमान आयु क्रमशः है

Answer : 30 वर्ष, 10 वर्ष

यदि a : b :: c: d तब (a ^ 2 – c ^ 2)/(b ^ 2 – d ^ 2) का मान है

Answer : (ac)/(bd)

चार नगर X, Y, Z और W नीचे दिए गए अनुसार परिवहन के विभिन्न मार्गों एवं साधनों से जुड़े हुए हैं।

I. X और Y नौका व बस दोनों द्वारा

II. Y और W केवल विमान द्वारा

III. Y और Z विमान व बस द्वारा

IV. X और W केवल बस द्वारा

V. X और Z केवल रेल द्वारा

Y से W तक कौन-सा मार्ग सम्भव होगा ताकि कम से कम 3 अलग-अलग प्रणाली का उपयोग हो ?

Answer : Y-X-Z-W

एक तांबे की छड़ जिसका व्यास 1 सें.मी. और लम्बाई 8 सें.मी. है, से 18 मी. लम्बा तथा एक समान मोटाई का तार बनाया जाता है । तार की मोटाई होगी

Answer : 1/10  सें.मी.

छह स्थान P, Q, R, S, T और U हैं। Q और T ऐतिहासिक स्थान नहीं है। P और Q एक जैसे नहीं हैं। P कोई हिल स्टेशन नहीं है। S कोई धार्मिक स्थान नहीं है। P और S ऐतिहासिक स्थान नहीं है। कौन-से दो स्थान धार्मिक स्थल हैं ?

Answer : Q और U

एक छात्र अपने घर से 4 किमी प्रति घंटे की गति से चलता है और अपने स्कूल 5 मिनट देरी से पहुँचता है । यदि उसकी गति 5 किमी प्रति घंटा हो, तो वह 10 मिनट पहले पहुँच जाता है, उसके घर से स्कूल की दूरी है

Answer : 5 किमी

एक परिवार में पति-पत्नी, उनके तीन बेटे, दो बेटियाँ और तीन बेटों की तीन पत्नियाँ हैं। परिवार में महिलाओं की संख्या है

Answer : 6

दी गई श्रेणी PRS, TWY, XBE, BGK, ? में लुप्त पद (?) के लिए सही विकल्प चुनिए ।

Answer : FLQ

आप अपने जिले में बुरे तत्वों के बढ़ने पर एक बैठक में भाग ले रहे हैं। बैठक अच्छी रौशनी व्यवस्था के साथ-साथ उचित वातानुकूलन (एयर कंडिशनिंग) आदि के साथ जारी है। निम्नलिखित में से कौन-सा संचार में बाधा नहीं हैं ?

Answer : स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए प्रश्न पूछना

आपको बिना पूर्व सूचना के लंबी छुट्टी लेने के कारण कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया है। आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी ?

Answer : अधिकारियों से पुनर्विचार के बाद आखिरी अवसर देने का अनुरोध करेंगे

यदि किसी कूट लेखन में, KAVERI को VAKIRE लिखा जाता है, तो MYSORE को उसी कूट लेखन में लिखा जायेगा

Answer : इनमें से कोई नहीं

तीन किसानों के पास क्रमशः 490 किग्रा, 588 किग्रा तथा 882 किग्रा चावल हैं। एक बोरे (बैग) की अधिकतम क्षमता क्या होगी ताकि सभी चावल समान भार के साथ बोरों में भरे जा सकें ?

Answer : 98 किग्रा

किसी संख्या को 32 से भाग देने पर शेषफल 29 है, तो इसे 8 से भाग देने पर शेषफल है

Answer : 5

P, Q, R, S, T और U छह व्यक्ति एक नाव में एक साथ यात्रा कर रहे हैं। उनमें से तीन Q, R तथा T महिलाएं हैं और शेष पुरुष हैं। P, Q, R और T सभी शाकाहारी हैं तथा अन्य मांसाहारी हैं। केवल Q, T और U को तैराकी आती है। वह मांसाहारी पुरुष जो तैराकी नहीं जानता, है

Answer : S

यदि a, b, c, d और e का माध्य 28 है तथा a, c और e का माध्य 24 है तब b और d का माध्य है

Answer : 34

यदि ‘+’ का अर्थ ‘x’ (गुणन), ‘-‘ का अर्थ ÷ (विभाजन), ‘x’ का अर्थ ‘+’ (योजन) और ‘÷’ का अर्थ ‘-‘ (घटाना) हो, तो निम्नलिखित समीकरण में से कौन-सा सही है ?

Answer : 18 + 6 – 4 × 2 ÷ 3 = 26

आप एक सार्वजनिक उपक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आपका बॉस आता है और दूसरों की मौजूदगी में आपका अपमान करता है। इसके अलावा वह आपसे कनिष्ठ व्यक्ति को आपसे ऊपर पदोन्नत कर देता है। आप क्या करेंगे ?

Answer: धैर्य रखेंगे और जब वह शांत हो जाएँगे तो कारण पूछेंगे

यदि वृत्त का क्षेत्रफल 154 वर्ग सेमी है तो π = 22/7 लेने पर उसका परिमाप है

Answer : 44 सेमी

त्रिभुज (△) ABC में AB = 6√3 सें.मी., AC = 12 सें.मी. तथा BC = 6 सें.मी. तब कोण B का मान है

Answer : 90°

P और Q वॉलीबाल और हॉकी में अच्छे हैं। R और P बेसबाल और हॉकी में अच्छे हैं। S और Q वॉलीबाल और क्रिकेट में अच्छे हैं। R, S और T बेसबॉल और फुटबॉल में अच्छे हैं। इनमें से कौन-सा खिलाड़ी चार खेलों में अच्छा है ?

Answer : S

यदि दोनों बहुपदों az³ + 4z² + 3z-4 और z³ – 4z + a को (z – 3) से विभाजित करने पर समान शेषफल प्राप्त होता है तब ‘a’ का मान है

Answer : –1

किसी सामान को एक निश्चित मूल्य पर विक्रय करने पर व्यक्ति को 10% का लाभ होता है। उसी सामान को दोगुने मूल्य पर विक्रय करने पर उसे प्रतिशत लाभ है

Answer : 120%

दिया है :
I. P, Q की माँ है।
II. R, P का बेटा है।
III. S, T का भाई है।
IV. T, Q की बेटी है।
तब S की दादी है

Answer : P

यदि a = 3+ 2√2 तथा b = 1/a तब a² + b² का मान है

Answer : 34

‘K’ के किस मान के लिए निम्नलिखित रैखिक समीकरण युग्म के कोई हल नहीं होंगे ?

3x + y = 1

(2k-1)x + (k-1)y = 2k+1

Answer : 2

एक ऊर्ध्वाधर पेड़ का शीर्ष आंधी में जमीन से 5 मीटर की ऊँचाई पर मुड़कर क्षैतिज में आधार से 12 मीटर की दूरी पर जमीन को छूता है। पेड़ की ऊँचाई है

Answer : 18 मीटर

एक श्रोता, विषय के बजाय वक्ता की दिखावट और प्रस्तुति शैली पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है। इस मामले में सुनने में बाधा है

Answer : गलत फोकस

यदि एक निश्चित कोड़ (कूट लेखन) में, GLAMOUR को IJCNMWP लिखा जाता है और MISRULE को OGUSSNC लिखा जाता है, तो उसी कूट लेखन में TOPICAL लिखा जायेगा

Answer : VMRJACJ

एक संख्या 36 से उतनी अधिक है जितनी 86 से कम । यह संख्या है

Answer : 61

एक क्रिकेट मैच श्रृंखलाओं में वेस्टइंडीज ने न्यूज़ीलैंड को 4 बार हराया, भारत ने न्यूज़ीलैंड को 3 बार, आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 बार हराया । वेस्टइंडीज ने भारत को सिर्फ एक और भारत ने आस्ट्रेलिया को एक बार हराया है। सर्वाधिक बार हारने वाला देश है

Answer : न्यूज़ीलैंड

सोहन 10 किमी पूर्व की ओर चलता है । इसके बाद वह अपनी दाईं ओर मुड़ जाता है और 15 किमी चलता है। पुनः वह अपने दाईं ओर 10 किमी चलता है। इसके बाद वह अपने बाईं ओर मुड़ जाता है और 20 किमी चलता हैं। वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी किमी दूरी पर और किस दिशा में है ?

Answer : 35 किमी दक्षिण

A की आय B की आय से 25% अधिक है, तो B की आय A की आय से कितने प्रतिशत कम है ?

Answer : 20%

किसी वर्ग की प्रत्येक भुजा की लंबाई में 25% की वृद्धि करने पर उसके क्षेत्रफल में प्रतिशत वृद्धि होगी

Answer : 56.25%

पाँच व्यक्ति A, B, C, D और E एक समाचार पत्र पढ़ते हैं । जो सबसे पहले पढ़ता हैं वह इसे C को देता है। जो सबसे बाद में पढ़ता है उसने A से लिया है। E पढ़ने वाला पहला या आखिरी नहीं है। B और A के बीच दो पाठक थे । B ने समाचार पत्र किसको दिया ?.

Answer : A

यदि a, b, c सभी शून्येतर हैं और (a + b + c) = 0 तब a²/bc+ b²/ca + c²/ab का मान है

Answer : 3

A, B, C, D, E और F चचेरे भाई हैं। कोई भी दो चचेरे भाई एक ही उम्र के नहीं हैं किन्तु सभी का जन्मदिन एक ही माह की एक ही दिनांक को पड़ता है । सबसे छोटा 17 वर्ष का है और सबसे बड़ा E, 22 वर्ष का है। F उम्र में B और D के बीच कहीं है। A उम्र में B से बड़ा है। C उम्र में D से बड़ा है। A एक वर्ष C से बड़ा है । तब

Answer : F, 18 वर्ष का है

4 पैसे एक रुपये का कितने प्रतिशत है ?

Answer : 4%

श्रेणी 24, 21, 18, … के कितने पदों का योग 78 होगा ?

Answer: 4 या 13

चार स्कूलों के अभ्यर्थी गणित की परीक्षा में बैठे हैं। जिनका आंकडा निम्न है :

स्कूल अभ्यर्थियों की संख्या औसत स्कोर
I 60 75
II 48 80
III X 55
IV 40 50

यदि चारों स्कूलों के अभ्यर्थियों का औसत स्कोर 66 है, तो स्कूल III से बैठे अभ्यर्थियों की संख्या x है

Answer: 52

संख्याओं √2, ³√3, ⁴√4 में सबसे बड़ी संख्या है

Answer : ³√3

You cannot copy content of this page

Scroll to Top